गरीबी और कोरोना संकट के चलते प्रवासी मजदूर ने बेच दी अपनी ही नवजात बच्ची, पुलिस ने बचाया

By: Pinki Fri, 24 July 2020 5:55:29

 गरीबी और कोरोना संकट के चलते प्रवासी मजदूर ने बेच दी अपनी ही नवजात बच्ची, पुलिस ने बचाया

असम में एक पिता द्वारा अपनी ही बच्ची को बेचने का मामला सामने आया है। दरअसल, गरीबी और कोरोना संकट की वजह से काम न मिलने के चलते असम के एक प्रवासी मजदूर ने अपनी 15 दिन पहले जन्मी बच्ची को 45000 रुपये में बेच दिया। हालांकि, पुलिस ने बच्ची को बचा लिया है। एक अधिकारी ने बताया कि मामले में एक व्यक्ति व दो महिलाओं को मानव तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

मानव तस्करी के खिलाफ काम करने वाले एक एनजीओ के अधिकारी ने बताया कि कोकराझर जिले के गांव धनतोला मंडारिया का निवासी दीपक ब्रह्मा हाल ही में गुजरात से लौटा था। वहां पर मजदूरी करता था। इसके पास कोई नौकरी नहीं थी और ऐसे में उसके लिए परिवार का पालन-पोषण करना मुश्किल हो गया था। जानकारी के अनुसार दीपक के गुजरात से वापस आने के बाद उसका परिवार कोछुगांव पतकटा गांव में अपने रिश्तेदारों के साथ रहने लगा था। नेदान फाउंडेशन के चेयरमैन दिगंबर नरजरी ने कहा कि ऐसे समय में दीपक की पत्नी ने बच्ची को जन्म दिया। यह उनकी दूसरी बच्ची थी। पहली बच्ची की आयु एक साल है।

दिगंबर ने बताया कि दीपक ने इस दौरान काम ढूंढने की कोशिश की लेकिन लॉकडाउन और महामारी के चलते उसे काम नहीं मिल पाया। जब आमदनी के सभी रास्ते उसे बंद नजर आने लगे तो उसने नवजात बच्ची को ही बेचने का फैसला कर लिया और दो जुलाई को मजह 45 हजार रुपये में दो महिलाओं को बच्ची बेच दी। दीपक ने यह बात अपनी पत्नी को भी नहीं बताई। जब उसकी पत्नी और गांववालों के इस बात का पता चला तो उन्होंने कोछुगांव पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने जानकारी मिलते ही कार्रवाई की और दो महिलाओं के पास से बच्ची को बरामद कर लिया। दोनों महिलाएं बहनें बताई जा रही हैं।

पुलिस ने दोनों महिलाओं और दीपक को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, पूछताछ के दौरान महिलाओं ने दावा किया कि उन्होंने बच्ची को उनसे संबंधित एक संतानविहीन पति-पत्नी के लिए खरीदा था और दोनों ने मानव तस्करी के आरोपों से इनकार किया है।

ये भी पढ़े :

# राजस्थान की लड़ाई दिल्ली ले जाने की तैयारी में कांग्रेस, गहलोत गुट राष्ट्रपति के सामने लगाएंगे गुहार

# नाइयों का मुंडन से इनकार, 40 लोगों ने एक दूसरे के काटे बाल, जाने क्या है माजरा

# हिमाचल प्रदेश / मास्क न लगाने पर लगेगा 5000 रुपये तक का जुर्माना, आदेश जारी

# महाराष्ट्र सरकार ने जियो टीवी के प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किए 12 शैक्षणिक चैनल

# बेंगलुरु / कोरोना रिपोर्ट न होने की वजह से अस्पतालों ने डॉक्टर को भर्ती करने से किया इनकार, हुई मौत

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com